Please submit your Name to take the Voter's Pledge

मतदाता शपथ: "हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें|"



( नोट: प्रतिज्ञा लेने के बाद कृपया उपरोक्त चेक बॉक्स पर क्लिक करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें)

कुल नागरिक जिनके द्वारा संकल्प पत्र भरा गया है।
215241

जांजगीर-चाम्पा
50716
अकलतरा
61087
पामगढ़
76942
सक्ती (आंशिक)
12508
जैजैपुर (आंशिक)
13986